बिहार के लखीसराय में डबल मर्डर: मुखिया और वार्ड... ... PM मोदी की क्रोएशिया प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक, बाली जा रही एअर इंडिया फ्लाइट दिल्ली लौटी

बिहार के लखीसराय में डबल मर्डर: मुखिया और वार्ड प्रतिनिधि की गोली मारकर हत्या

बिहार के लखीसराय जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने वलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन सिंह उर्फ डोमू और वार्ड सदस्य प्रतिनिधि चंदन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों एक श्राद्ध भोज से लौट रहे थे, जब पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर हमला किया।

मुख्य बिंदु:

  • घटना वलीपुर गांव में मंगलवार रात 12 से 1 बजे के बीच हुई।
  • दोनों जनप्रतिनिधियों को गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए।
  • ग्रामीणों ने घायल मुखिया और प्रतिनिधि को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
  • हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।
  • पुलिस ने विशेष जांच टीम और एफएसएल टीम को जांच में लगाया है।
  • अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने जल्द कार्रवाई का भरोसा जताया है।
  • घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है और विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
  • डबल मर्डर की इस वारदात ने एक बार फिर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story