कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में सड़क हादसा: दो युवकों... ... PM मोदी की क्रोएशिया प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक, बाली जा रही एअर इंडिया फ्लाइट दिल्ली लौटी

कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में सड़क हादसा: दो युवकों की दर्दनाक मौत

कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले के मनचेनहल्ली तालुक में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। एम. गुडलाहल्ली गांव के कृष्णप्पा (30) और हेल विनयमनहल्ली के प्रकाश (24) टाइटैनिक कंपनी में काम पर जा रहे थे, तभी सुबह करीब 5:30 बजे एक तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मुख्य बिंदु:

  • हादसा पोशेट्टीहल्ली के पास मनचेनहल्ली पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ।
  • प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कैंटर चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और घटना के बाद फरार हो गया।
  • समय पर पुलिस नहीं पहुंचने पर परिजनों और स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़क उठा।
  • ग्रामीणों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने और यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग की है।
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
  • स्थानीय लोगों और परिजनों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई और सड़क सुरक्षा उपायों को लागू करने की मांग की है।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story