तीन महीने पहले ही बदला गया था एअर इंडिया प्लेन का... ... PM मोदी की क्रोएशिया प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक, बाली जा रही एअर इंडिया फ्लाइट दिल्ली लौटी

By - हरिभूमि |2025-06-18 06:02:15
तीन महीने पहले ही बदला गया था एअर इंडिया प्लेन का इंजन
अहमदाबाद विमान हादसे में चौंकाने वाली बात सामने आई है। करीब 12 साल पुराने इस प्लेन के राइड साइड वाले इंजन की हाल ही में मरम्मत की गई थी और उसे तीन महीने पहले मार्च 2025 में बदला गया था। अहमदाबाद से कनाडा के लिए उड़ान भरने वाला यह विमान टेकऑफ के कुछ सेकंड बाद ही दुर्घनटाग्रस्त हो गया और इसमें 12 क्रू मेंबर्स समेत 242 यात्री सवार थे। हादसे में एक यात्री को छोड़कर बाकी सभी 241 लोगों की मौत हो गई।
