छत्तीसगढ़: बीजापुर में IED विस्फोट, DRG जवान शहीद, तीन घायल

By - हरिभूमि |2025-08-18 03:50:48
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार, 18 अगस्त 2025 को नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED विस्फोट में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवान दिनेश नाग शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए। यह घटना भोपालपट्नम थाना क्षेत्र के उल्लूर घाटी में इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में हुई, जब डीआरजी की टीम नक्सल विरोधी सर्चिंग अभियान पर थी। घायल जवानों का इलाज भोपालपट्नम स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, और उनकी स्थिति सामान्य तथा खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए निकाला गया है। बीजापुर पुलिस ने घटना की पुष्टि की है और सर्चिंग अभियान को तेज कर दिया गया है।
