भारत दिवस परेड: सिएटल में पहली बार हुआ आयोजन, भारतीय सांस्कृतिक की विविधता का प्रदर्शन

By - हरिभूमि |2025-08-18 02:50:34
न्यूयॉर्क/सिएटल। सिएटल में भारत के सभी राज्यों की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन हुआ, जहाँ शहर स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पहली बार भारत दिवस परेड का आयोजन किया।
शनिवार को आयोजित इस परेड में सभी 28 भारतीय राज्यों के सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए गए और एक भारत मंडप भी शामिल था जिसमें प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की ओडीओपी (एक ज़िला एक उत्पाद) वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया।
