किश्तवाड़ बादल फटना: 75 पीड़ित जीएमसी जम्मू में भर्ती, एक दिन, 4 गंभीर

By - हरिभूमि |2025-08-18 02:48:48
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने के बाद 75 मरीजों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि चार की हालत गंभीर बनी हुई है।
बादल फटने से प्रभावित चिसोती गाँव से पीड़ितों के 11 शव और शरीर का एक अंग भी अस्पताल के मुर्दाघर में लाया गया और बाद में चिकित्सा औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया, अस्पताल द्वारा रविवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में कहा गया है।
मछैल माता मंदिर के रास्ते में आखिरी मोटर योग्य गाँव चिसोती में 14 अगस्त को बादल फटने से 61 लोग मारे गए - जिनमें ज़्यादातर श्रद्धालु थे - 100 से ज़्यादा घायल हुए और 50 अन्य लापता हो गए।
