कोच्चि एयरपोर्ट: टेकऑफ करते ही एयर इंडिया का विमान खराब, दिल्ली की फ्लाइट कैन्सिंल

By - हरिभूमि |2025-08-18 02:46:20
कोच्चि एयरपोर्ट में रविवार शाम तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली जाने वाली फ्लाइट कैन्सिल कर दी गई। कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) के एक प्रवक्ता ने पीटीआई को बताया कि तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के विमान ने उड़ान रद्द कर दी। लोकसभा सदस्य और कांग्रेस नेता हिबी ईडन भी विमान में सवार लोगों में शामिल थे।
