ओवैसी बोले- जरूरी है कि हम दूसरे देशों के सामने भारत का पक्ष रखें

सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई और ऑपरेशन सिंदूर को प्रदर्शित करने के लिए प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'पहलगाम की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद हमारी सरकार ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा हमारे देश में आतंकी घटनाएं हुई हैं, उसे देखते हुए यह बहुत जरूरी है कि हम दूसरे देशों के सामने भारत का पक्ष रखें। मैं इस जिम्मेदारी को निभाने की पूरी कोशिश करूंगा। भारत के सभी लोग आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं।' ओवैसी ने कहा, मुझे पता है कि मैं जिस ग्रुप में हूं, उसका नेतृत्व मेरे अच्छे दोस्त बैजयंत जय पांडा करेंगे। मुझे लगता है कि इसमें निशिकांत दुबे, फंगनन कोन्याक, रेखा शर्मा, सतनाम सिंह संधू और गुलाम नबी आज़ाद शामिल होंगे। मुझे लगता है कि हम जिन देशों में जाएंगे, वे हैं यूके, फ्रांस, बेल्जियम, जर्मनी, इटली और डेनमार्क।'
#WATCH | Hyderabad, Telangana | On being named as a member of the delegation visiting key partner countries to project India's continued fight against cross-border terrorism and #OperationSindoor, AIMIM Chief Asaduddin Owaisi says, "...This is not about any party affiliation...… pic.twitter.com/U1bBmH7dJt
— ANI (@ANI) May 17, 2025
