ईरान-इजरायल तनाव: भारत ने तेहरान में रह रहे... ... अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट में खराबी, DGCA ने बुलाई आपात बैठक; ओडिशा के गोपालपुर बीच पर छात्रा से गैंगरेप

ईरान-इजरायल तनाव: भारत ने तेहरान में रह रहे नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की
ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत ने तेहरान में मौजूद अपने नागरिकों को वहां से बाहर जाने की सलाह दी है। भारतीय दूतावास ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी दी कि जो नागरिक अपने संसाधनों से सुरक्षित स्थान पर जा सकते हैं, वे तुरंत ऐसा करें। साथ ही, जो लोग दूतावास के संपर्क में नहीं हैं, उनसे तत्काल संपर्क करने का आग्रह किया गया है।
इसके अलावा, विदेश मंत्रालय ने दिल्ली में 24x7 कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जिसमें सहायता के लिए फोन और व्हाट्सएप नंबर भी जारी किए गए हैं। 1800118797 (टोल फ्री), +91-11-23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905 और +91-9968291988 (व्हाट्सएप) पर नागरिक संपर्क कर सकते हैं।"
अमेरिका ने भी अपने नागरिकों को तेहरान छोड़ने की सलाह दी है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह देश परमाणु हथियार नहीं रख सकता और उसे पूर्व प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने चाहिए थे। तनावपूर्ण हालात में भारत समेत कई देश सतर्कता बरत रहे हैं।
