ओडिशा के गोपालपुर बीच पर छात्रा से गैंगरेपओडिशा के... ... अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट में खराबी, DGCA ने बुलाई आपात बैठक; ओडिशा के गोपालपुर बीच पर छात्रा से गैंगरेप

By - हरिभूमि |2025-06-17 06:23:30
ओडिशा के गोपालपुर बीच पर छात्रा से गैंगरेप
ओडिशा के गंजाम के गोपालपुर बीच पर कॉलेज छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। रविवार शाम छात्रा अपने पुरुष मित्र के साथ बीच पर घूमने गई थी, जहां करीब 10 अज्ञात युवकों ने उन पर हमला किया और छात्रा के साथ गैंगरेप किया। छात्रा के दोस्त को साइड में ले जाकर बांध दिया और दोस्त के साथ उसकी फोटो को इंटरनेट पर डालने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया।
