पाकिस्तान के पंजाब में यात्री ट्रेन पटरी से उतरी; एक यात्री की मौत, कई घायल

By - हरिभूमि |2025-08-17 06:01:09
लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रविवार को ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है। जबकि, 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। उपायुक्त (लोधरन) लुबना नज़ीर ने बताया कि पेशावर से कराची जा रही आवाम एक्सप्रेस लाहौर से लगभग 400 किलोमीटर दूर पंजाब के लोधरन ज़िले में पटरी से उतर गई।
उन्होंने कहा, "ट्रेन के लगभग चार डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे एक यात्री की मौत हो गई और 25 घायल हो गए।" उन्होंने आगे कहा कि तीन यात्रियों की हालत "बेहद गंभीर" है।
