दिल्ली: माँ ने बेटे पर दर्ज कराया दुष्कर्म का केस

By - हरिभूमि |2025-08-17 02:55:02
नई दिल्ली: मध्य दिल्ली के हौज़ काज़ी इलाके में 39 वर्षीय व्यक्ति ने सऊदी अरब की तीर्थयात्रा से लौटी अपनी माँ के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता अपनी 25 वर्षीय बेटी के साथ हौज़ काज़ी पुलिस थाने पहुँची और आरोप लगाया कि बेटे ने इस माह कई बार उसके साथ मारपीट और यौन शोषण किया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, महिला ने बताया कि वह 25 जुलाई को अपने 72 वर्षीय पति और बेटी के साथ तीर्थयात्रा के लिए सऊदी अरब गई थी। इस दौरान, बेटे ने कथित तौर पर उसके पति के फ़ोन पर कॉल कर उस पर 'खराब चरित्र' का आरोप लगाते हुए पिता से तुरंत दिल्ली लौटने और तलाक अधिकारी से बात करने की मांग की।
