हिमाचल: कुलपति की नियुक्ति पर गतिरोध बढ़ा, मुख्यमंत्री-राज्यपाल जिद पर अड़े

शिमला: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू के बीच सीकेएस कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर और डॉ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, सोलन के कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर गतिरोध शनिवार को और बढ़ गया, लेकिन दोनों पक्ष अपने रुख पर अड़े रहे।

यह विवाद तब शुरू हुआ जब राज्य सरकार ने 11 अगस्त को राज्यपाल के सचिव द्वारा जारी कुलपतियों की नियुक्ति के विज्ञापन को वापस ले लिया।

राज्यपाल ने विज्ञापन को बहाल कर दिया और आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त तक बढ़ा दी। हालाँकि, हिमाचल उच्च न्यायालय ने एक शिक्षक द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए चयन प्रक्रिया पर रोक लगा दी, जिसमें दावा किया गया था कि समकक्ष पदों पर कार्यरत शिक्षकों को इससे बाहर रखा गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story