कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025: सिक्किम मार्ग से पहले... ... दिल्ली में 36 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, सोनिया गांधी की हालत स्थिर, पेरू लीम में 6.1 तीब्रता का भूकंप

कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025: सिक्किम मार्ग से पहले जत्थे ने की यात्रा शुरू

सिक्किम के नाथुला दर्रे के रास्ते कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले पहले जत्थे ने गंगटोक से सोमवार को यात्रा शुरू की। देशभर से आए 35 श्रद्धालुओं के इस दल को ITBP और सिक्किम पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाई। श्रद्धालु पहले 18वें माइल और शेरथांग स्थित अनुकूलन केंद्रों में ठहरेंगे और 20 जून को तिब्बत में प्रवेश करेंगे। इस बैच में ITBP का एक डॉक्टर भी शामिल है।

2025 में कुल 15 बैच रवाना होंगे-10 बैच सिक्किम से नाथुला दर्रे और 5 बैच उत्तराखंड से लिपुलेख दर्रे से गुजरेंगे। यात्रा जून से अगस्त तक आयोजित की जा रही है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, आवेदन केवल kmy.gov.in वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन ही स्वीकार किए जा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story