ऑपरेशन सिंदूर में PAK ने अनआर्म्ड ड्रोन्स इस्तेमाल... ... राष्ट्रपति से मिले प्रधानमंत्री मोदी, पटना में रिश्वत लेते आयकर विभाग के 3 अधिकारी अरेस्ट

By - हरिभूमि |2025-07-16 06:36:41
ऑपरेशन सिंदूर में PAK ने अनआर्म्ड ड्रोन्स इस्तेमाल किए
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने बुधवार को नई दिल्ली में स्थित मानेकशॉ सेंटर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान को लेकर प्रतिक्रिया दी। अनिल चौहान ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने अनआर्म्ड ड्रोन्स का इस्तेमाल किया। अधिकतर ड्रोन्स मार गिराए गए। कोई भी मिलिट्री या सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सका। ऑपरेशन सिंदूर ने हमें दिखाया है कि हमारे लिए स्वदेशी C-UAS (काउंटर-अनमैंड एरियल सिस्टम) यानी एंटी ड्रोन सिस्टम क्यों जरूरी है।
