लखनऊ: वीरांगना अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में कैपिटल तिराहे पर वीरांगना अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि सभी को उनका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने इलेक्शन कमीशन पर निष्पक्षता को लेकर सवाल उठाए, कहा कि लोगों में इसके प्रति अविश्वास बढ़ा है। 

अखिलेश ने EVM की विश्वसनीयता पर भी संदेह जताया, दावा किया कि जर्मनी और अमेरिका में बैलेट पेपर का उपयोग होता है। उन्होंने भाजपा पर फर्जी काम बढ़ाने का आरोप लगाया और उनकी "डबल इंजन" सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि कई इंजन आपस में टकरा रहे हैं। साथ ही, लखनऊ में जलभराव की समस्या को भी उठाया, जो शहर के तीसरे नंबर पर होने के बावजूद बनी हुई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story