अमृतसर: करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने की मांग की

By - हरिभूमि |2025-08-16 02:32:28
अमृतसर: अकाल तख्त के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज ने गुरुवार को करतारपुर कॉरिडोर को खोले जाने की मांग की है। कहा, श्रद्धालुओं को पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक दरबार साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकने की सुविधा मिलती है।
यह कॉरिडोर 7 मई से बंद है, जब भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान जाने के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था।
कुलदीप गर्गज ने कहा, गुरु नानक देव के 'ज्योति जोत दिवस' से पहले करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने से संगत को पवित्र धार्मिक स्थल पर मत्था टेकने का मौका मिलेगा।
