मनकामेश्वर मंदिर में ड्रेस कोड, जींस-पैंट और... ... लालू यादव को बिहार SC आयोग का नोटिस, युवक की मौत, सांसद गंगोपाध्याय की तबीयत बिगड़ी, प्रधानमंत्री मोदी साइप्रस यात्रा पर

By - हरिभूमि |2025-06-15 10:18:52
मनकामेश्वर मंदिर में ड्रेस कोड, जींस-पैंट और स्कर्ट प्रतिबंधित
प्रयागराज में यमुना किनारे स्थित मनकामेश्वर मंदिर में भक्तों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है। सावन से पुरुष श्रद्धालु यहां, धोती, शर्ट अथवा कुर्ता पहनकर ही पूजन-अभिषेक कर पाएंगे। इसी तरह महिलाएं साड़ी या सलवार सूट पहनकर ही पूजन-अभिषेक करेंगी। मंदिर में जींस, पैंट, स्कर्ट जैसे कपड़े प्रतिबंधित किए गए हैं। मंदिर प्रशासन ने बताया कि धार्मिक परंपराओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
