लैंड पूलिंग नीति: पंजाब के मंत्री बोले-बिना सहमति... ... बिहार में 18 IPS के तबादले, MP-राजस्थान में NIA की रेड, बेंगलुरु में 10 करोड़ की ड्रग्स के साथ विदेशी गिरफ्तार

By - हरिभूमि |2025-06-14 14:54:24
लैंड पूलिंग नीति: पंजाब के मंत्री बोले-बिना सहमति नहीं लेंगे जमीन
पंजाब के कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंड ने लैंड पूलिंग नीति का बचाव किया है। लुधियाना में कहा, यह सबसे अच्छी नीति है और इससे केवल भू-माफिया ही परेशान हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसानों की सहमति के बिना कोई भी जमीन नहीं ली जाएगी और विकसित भूखंड वापस किए जाएंगे।
