NEET UG 2025 Scam: सीबीआई ने दो गिरफ्तार किए ... ... बिहार में 18 IPS के तबादले, MP-राजस्थान में NIA की रेड, बेंगलुरु में 10 करोड़ की ड्रग्स के साथ विदेशी गिरफ्तार

NEET UG 2025 Scam: सीबीआई ने दो गिरफ्तार किए
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने NEET UG 2025 के स्कोर में हेरफेर का झांसा देकर उम्मीदवारों से पैसे ठगने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने खुद को NTA अधिकारियों से जुड़ा बताकर प्रति उम्मीदवार 90 लाख रुपये की मांग की थी, जो बाद में 87.5 लाख तक कम की गई।
CBI ने 9 जून को केस दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि एक आरोपी सोलापुर से है और दूसरा नवी मुंबई में कंसल्टेंसी चलाता है। आरोपियों के मोबाइल से रोल नंबर, एडमिट कार्ड, OMR शीट और हवाला लेनदेन के सबूत मिले हैं।
CBI ने 9 और 10 जून को दोनों को महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों से गिरफ्तार किया। फिलहाल वे 16 जून तक पुलिस हिरासत में हैं। जांच में अब तक NTA या किसी सरकारी अधिकारी की भूमिका नहीं पाई गई है। CBI ने अभिभावकों से सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि वह शिक्षा क्षेत्र में फर्जीवाड़े को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
