आंध्र प्रदेश में ट्रक एक्सीडेंट में 9 की मौत आंध्र... ... हरियाणा, गोवा के राज्यपाल और लद्दाख के उपलराज्यपाल बदले, 25 राज्यों में बारिश का अलर्ट

By - हरिभूमि |2025-07-14 05:05:28
आंध्र प्रदेश में ट्रक एक्सीडेंट में 9 की मौत
आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या में रेड्डीचेरुवु के पास आम से लदे ट्रक की मिनी ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में 9 लोगों की मौत और 11 घायल हैं। आम वाले ट्रक में 20 से ज्यादा लोग सवार थे। पुलिस ने बताया कि हादसा रविवार रात करीब 9:30 बजे हुआ।
