पाकिस्तान: पेशावर के पास पुलिस स्टेशन पर हमला; कांस्टेबल की मौत

पेशावर: आतंकवादियों ने उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के पेशावर के बाहरी इलाके में स्थित पुलिस स्टेशन पर हमला किया, जिसमें एक कांस्टेबल की मौत हो गई और एक अधिकारी घायल हो गया।

घातक हथियारों से लैस आतंकवादियों ने बुधवार देर रात पेशावर से लगभग 30 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित हसन खेल पुलिस स्टेशन पर हमला किया। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने रक्षात्मक रुख अपनाया और भारी गोलीबारी की।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा हमले को विफल करने के प्रयास के दौरान भीषण गोलीबारी जारी है। उन्होंने बताया कि हमले में कांस्टेबल अबू बकर शहीद हो गए, जबकि एक अधिकारी हारून घायल हो गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story