पंजाब: लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो गुर्गे गिरफ्तार

By - हरिभूमि |2025-08-14 04:32:30
चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो गुर्गों को पटियाला-अंबाला राजमार्ग पर शंभू गाँव के पास से गिरफ्तार किया है। गुरुवार (14 अगस्त) को बताया कि उनके पास से 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल और छह ज़िंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने 14 अगस्त को कहा, "एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (#AGTF) पंजाब ने शंभू गाँव के पास पटियाला-अंबाला राजमार्ग से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो मोस्ट वांटेड गुर्गों को गिरफ्तार किया है।"
