अमरनाथ यात्रा: 1.82 लाख तीर्थयात्रियों ने किए... ... तेजस्वी के मंच में भिड़े समर्थक, शुभांशु शुक्ला 15 को लौटेंगे, सोनिया की अध्यक्षता में होगी बैठक

By - हरिभूमि |2025-07-13 01:35:58
अमरनाथ यात्रा: 1.82 लाख तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन
अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हुई थी। 9 अगस्त तक चलने वाली यात्रा के 10वें दिन 19,020 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन किए। अब तक 1.82 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। यात्रा के पहले दिन गुरुवार को 12,348 , शुक्रवार को 14,515, शनिवार को 21,109, रविवार को 21,512 तीर्थयात्री, सोमवार को 23,857 तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंचे थे। अब तक चार लाख से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
