दिग्गज बंगाली अदाकारा बसंती चटर्जी का निधन

By - हरिभूमि |2025-08-13 04:20:12
कोलकाता: दिग्गज बंगाली अदाकारा बसंती चटर्जी ने मंगलवार रात अपने घर पर अंतिम सांस ली, उनके परिवार ने यह जानकारी दी। वह 88 वर्ष की थीं।
चटर्जी लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं। पश्चिम बंगाल मोशन पिक्चर आर्टिस्ट्स फोरम के एक प्रवक्ता ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें इस समय नर्सों की निगरानी में घर पर ही रहने की सलाह दी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
