कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव: पूर्व मंत्री रूडी ने बालियान को हराया

By - हरिभूमि |2025-08-13 03:18:19
नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कॉन्स्टिट्यूशन क्लब प्रबंधन में अपना 25 साल पुराना दबदबा बरकरार रखा। उन्होंने भाजपा नेता संजीव बालियान को कड़ी टक्कर देते हुए क्लब के प्रतिष्ठित चुनावों में शानदार जीत दर्ज की है। इस चुनाव में अमित शाह और सोनिया गांधी सहित अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया।
रूडी ने आधी रात पत्रकारों को बताया कि उन्होंने 100 से ज़्यादा वोटों से जीत हासिल की है और उनके पैनल के सदस्यों, जिनमें विभिन्न दलों से आए लोग शामिल थे, ने भी जीत हासिल की है।
रूडी ने पत्रकारों से कहा, यह सभी सांसदों और उन सभी लोगों के लिए एक शानदार जीत है जो वोट देने आए थे और पिछले दो दशकों से टीम के अथक प्रयासों का समर्थन किया... यह एक खूबसूरत अनुभव है।"
