अहमदाबाद प्लेन हादसे की जांच रिपोर्ट अहमदाबाद... ... आतंकी गुरपतवंत की कपिल शर्मा को धमकी, MP-राजस्थान सहित 19 राज्यों में बारिश का अलर्ट

अहमदाबाद प्लेन हादसे की जांच रिपोर्ट
अहमदाबाद प्लेन हादसे के एक महीने बाद शुरुआती जांच रिपोर्ट आ गई है। एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने 12 जुलाई को 15 पन्नों की रिपोर्ट सार्वजनिक की। प्रारंभिक जांच के मुताबिक यह हादसा विमान के दोनों इंजन बंद होने की वजह से हुआ था। टेकऑफ के तुरंत बाद एक-एक करके दोनों इंजन बंद हो गए। इस दौरान कॉकपिट की रिकॉर्डिंग से पता चला है कि एक पायलट ने दूसरे से पूछा था कि क्या तुमने इंजन बंद किया है। दूसरे ने जवाब दिया, नहीं।
एयर इंडिया B787-8 विमान दुर्घटना पर AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट में आगे कहा गया, "...अग्रिम EAFR से डाउनलोड किए गए EAFR डेटा का विस्तार से विश्लेषण किया जा रहा है। गवाहों और जीवित बचे यात्री के बयान जांचकर्ताओं द्वारा प्राप्त कर लिए गए हैं। चालक दल और यात्रियों की पोस्टमॉर्टम… https://t.co/L1u8wfSZZ8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2025
