महाराष्ट्र विशेष जन सुरक्षा विधेयक पारित, विपक्ष... ... Delhi-NCR में फिर लगे भूकंप के झटके, ओडिशा में ड्राइवरों की हड़ताल से यात्री परेशान; बंगाल में TMC नेता की हत्या

By - हरिभूमि |2025-07-11 10:04:42
महाराष्ट्र विशेष जन सुरक्षा विधेयक पारित, विपक्ष ने उठाए सवाल
मुंबई | विधानसभा में पारित महाराष्ट्र विशेष जन सुरक्षा विधेयक 2024 पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने पूछा- क्या ये सचमुच में जन सुरक्षा बिल है? या फिर बीजेपी की सुरक्षा बिल है। आज तक हमें नक्सलवादियों और आतंकवादियों से लड़ने में जो सफलताएं मिली हैं, वो कौन से बिल के तहत मिली है? क्या उन्हें कोई रोक राह है। आप कौन-सी सुरक्षा की बात कर रहे हैं।
