इंदिरा पॉइंट के पास संकट में फंसी अमेरिकी नौका, दो... ... Delhi-NCR में फिर लगे भूकंप के झटके, ओडिशा में ड्राइवरों की हड़ताल से यात्री परेशान; बंगाल में TMC नेता की हत्या

इंदिरा पॉइंट के पास संकट में फंसी अमेरिकी नौका, दो चालक दल को बचाया

नई दिल्ली। भारतीय तटरक्षक बल ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में इंदिरा पॉइंट के दक्षिण-पूर्व में अशांत जल में फंसे एक अमेरिकी नौका और उसके दो चालक दल के सदस्यों को बचाया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के एमआरसीसी (समुद्री बचाव समन्वय केंद्र) पोर्ट ब्लेयर को 10 जुलाई को सुबह 11:57 बजे चेन्नई स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से एक संकटकालीन अलर्ट प्राप्त हुआ, इसमें दो चालक दल के सदस्यों - एक अमेरिकी और एक तुर्की - के साथ इंदिरा पॉइंट से 52 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में फंसे होने की सूचना थी। आईसीजी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अत्यंत कठिन परिस्थितियों के कारण पाल फटने और प्रोपेलर उलझने के कारण नौका निष्क्रिय हो गई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story