अमरनाथ यात्रा: 6,400 से ज़्यादा तीर्थयात्रियों का... ... Delhi-NCR में फिर लगे भूकंप के झटके, ओडिशा में ड्राइवरों की हड़ताल से यात्री परेशान; बंगाल में TMC नेता की हत्या

अमरनाथ यात्रा: 6,400 से ज़्यादा तीर्थयात्रियों का 10वां जत्था जम्मू से रवाना

जम्मू: अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं का 10वां जत्था शुक्रवार सुबह जम्मू से रवाना किया गया। अधिकारियों ने बताया, 6,400 से ज़्यादा तीर्थयात्री बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के साथ अमरनाथ गुफा मंदिर के दो आधार शिविरों के लिए रवाना किए गए हैं। 3 जुलाई को अनंतनाग ज़िले के पहलगाम और गंदेरबल ज़िले के बालटाल के दो मार्गों से 38 दिनों की वार्षिक यात्रा शुरू होने के बाद से 1.30 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्री इस मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। सीआरपीएफ और पुलिस कर्मियों के संरक्षण में, 4,838 पुरुषों, 1,387 महिलाओं, 16 बच्चों और 241 साधुओं सहित 6,482 तीर्थयात्रियों का 10वां जत्था 268 वाहनों में सुबह 3:20 बजे से 4:04 बजे के बीच भगवती नगर शिविर से रवाना हुआ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story