कर्नाटक विधानसभा: 18 भाजपा विधायकों का निलंबन रद्द

By - हरिभूमि |2025-08-11 10:55:48
बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा ने सोमवार को 18 भाजपा विधायकों के निलंबन को रद्द करने के फैसले की पुष्टि की संसदीय कार्य मंत्री एच.के. पाटिल ने इस आशय का प्रस्ताव पेश किया, जिसे विधानसभा ने ध्वनिमत से मंजूरी दे दी।
25 मई को, विधानसभा अध्यक्ष यू.टी. खादर ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार, विपक्ष के नेता आर. अशोक और कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री एच.के. पाटिल के साथ बैठक के बाद 18 विधायकों के निलंबन को रद्द करने की घोषणा की थी।
