केंद्र ने विज्ञापन बजट 84% बढ़ाया, TMC ने मांगे आधिकारिक आंकड़े

By - हरिभूमि |2025-08-11 02:42:21
नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को कहा, 2020-21 और 2024-25 के बीच केंद्र सरकार के विज्ञापनों पर खर्च में 84 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।
पार्टी ने संसद में यह जानकारी न देने और इसकी बजाय यह बताने के लिए सरकार की आलोचना की कि ये आंकड़े विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय (डीएवीपी) की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने पिछले पाँच वर्षों में समाचार पत्रों और टेलीविजन मीडिया में विज्ञापनों और प्रचार अभियानों पर केंद्र सरकार के खर्च का विवरण माँगा था।
