भारत-पाकिस्तान की नेवी अरब सागर में करेंगी युद्ध अभ्यास

By - हरिभूमि |2025-08-11 02:39:32
भारत और पाकिस्तान की नौसेनाएं सोमवार को अरब सागर में युद्ध अभ्यास करेंगी। रक्षा सूत्रों ने बताया कि भारतीय नौसेना के युद्धपोत 11-12 अगस्त को अरब सागर में अभ्यास करेंगे। दोनों देशों ने अरब सागर में अपनी-अपनी सीमाओं में ड्रिल के लिए नोटिस टु एयरमैन (NOTAM) जारी किया है। यह ड्रिल कब तक चलेगी और कौन-कौन से युद्ध पोत हिस्सा लेंगे, यह जानकारी अभी सामने नहीं आई।
