बेंगलुरु भगदड़ केस में हुई सुनवाई बेंगलुरु भगदड़... ... PM मोदी आज शाम सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से करेंगे मुलाकात,चैट जीपीटी डाउन; ओडिशा में रेप के आरोपी की हत्या

By - हरिभूमि |2025-06-10 08:48:57
बेंगलुरु भगदड़ केस में हुई सुनवाई
बेंगलुरु भगदड़ मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट में मंगलवार को दो अलग-अलग सुनवाई हुई। पहला मामला राज्य सरकार से जुड़ा था। कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को सीलबंद लिफाफे में जवाब दाखिल करने की अनुमति दे दी है। सरकार की तरफ से पेश एडवोकेट जनरल शशि किरण शेट्टी ने कहा कि, पूरे मामले की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया गया है। वे एक महीने में अपनी रिपोर्ट देंगे। ऐसे में हम ओपन कोर्ट में अपना जवाब नहीं दे सकते। अगली सुनवाई 12 जून को होगी। दूसरी सुनवाई RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले की याचिका पर हुई।
