गुजरात: वडोदरा में गंभीरा पुल ढहा, कलेक्टर ने लिया... ... दिल्ली-हरियाणा में भूकंप, सुप्रीम कोर्ट में वोटर लिस्ट पर सुनवाई; लाइव अपडेट्स

By - हरिभूमि |2025-07-10 02:48:03
गुजरात: वडोदरा में गंभीरा पुल ढहा, कलेक्टर ने लिया जायजा
गुजरात | वडोदरा के पादरा में वडोदरा-आणंद को जोड़ने वाला गंभीरा पुल ढह गया था। इसमें 5 वाहन नीचे गिर गए, जिससे 13 लोगों की मौत हो गई है। गुरुवार सुबह पुल की मरम्मत का कार्य चल रहा है। वडोदरा कलेक्टर अनिल धमेलिया ने मौके पर पहुंचकर राहत जायजा लिया।
