यूपी विधनसभा: मानसून सत्र कल से, सर्वदलीय बैठक

By - हरिभूमि |2025-08-10 10:02:50
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधालसभा के मानसून सत्र से पहले रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, मंत्री संजय निषाद, ओम प्रकाश राजभर, कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा, बसपा विधायक उमाशंकर सिंह और निर्दलीय विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया' मौजूद रहे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बैठक के दौरान सदन को सुचारू रूप से चलाने और उठाए जाने वाले एजेंडे सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
