फ्रीडम सेल: 1,279 में करें फ्लाइट का सफर, एयर इंडिया का ऑफर

By - हरिभूमि |2025-08-10 09:58:43
कोच्चि: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने रविवार को भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 'फ्रीडम सेल' की घोषणा की। इसके तहत विमान यात्रियां को सस्ती फ्लाइट टिकट दी जाएंगी।
एयरलाइन ने विज्ञप्ति में बताया कि 19 अगस्त, 2024 से 31 मार्च, 2026 तक की यात्रा के लिए बुकिंग 15 अगस्त तक खुली है।
एयरलाइन ने कहा, "घरेलू उड़ानों के लिए केवल 1,279 रुपये और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए 4,279 रुपये से शुरू होने वाले किराए के साथ, यह सेल नए भारत में स्वतंत्रता, कनेक्टिविटी और सुगमता का उत्सव है।
