मानसून का कहर: हिमाचल में भूस्खलन और बाढ़ से 362 सड़कें बंद

By - हरिभूमि |2025-08-10 02:14:54
शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के कारण कई बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएँ हुईं, जिसके कारण 362 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गईं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, शनिवार को मंडी ज़िले में 220 और निकटवर्ती कुल्लू ज़िले में 91 सड़कें अवरुद्ध रहीं।
शिमला स्थित मौसम विभाग ने रविवार को राज्य के कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ भारी बारिश की पीली चेतावनी जारी की है, जबकि सोमवार से बुधवार तक दो से चार ज़िलों में भारी से बहुत भारी बारिश की नारंगी चेतावनी जारी की है।
