खरगे बोले-ऑपरेशन सिंदूर पर चुनावी भाषण न दें PM मोदी

By - हरिभूमि |2025-06-01 10:45:55
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ऑपरेशन सिंदूर पर चुनावी भाषण देने से बचने की सलाह दी। कहा, पूरा देश सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है। राष्ट्रीय मामलों में एकता के साथ दुश्मन को हराने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। पीएम मोदी को प्रतिनिधिमंडल की रिपोर्ट आने से पहले चुनाव प्रचार नहीं होना चाहिए। उन्हें आत्म-प्रशंसा वाले भाषण नहीं देने चाहिए। हमने कहा है, संसद आइए और बात करें। यहां तक कि पाकिस्तान ने भी अपनी संसद बुलाकर चर्चा की है।
