ओपल की सफलता का राज

By - हरिभूमि |2025-06-01 04:19:42
थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगसरी ने 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में मिस वर्ल्ड 2025 का ताज अपने नाम किया। प्रतियोगिता के निर्णायक दौर में ओपल ने अपने प्रेरणादायक उत्तर "हमें वो इंसान बनना चाहिए जिस पर अपने लोग गर्व करें" से सभी का दिल जीत लिया। यही उत्तर उनकी सफलता की कुंजी बना।
