बकरीद पर पशु बलि का विरोध, धीरेंद्र शास्त्री ने उठाए सवाल

By - हरिभूमि |2025-06-01 02:20:17
बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ईद-उल-अज़हा (बकरा ईद) पर पशु बलि का विरोध किया है। कहा, किसी भी समुदाय, संस्कृति या धर्म में जीवों के खिलाफ हिंसा स्वीकार्य नहीं है। हम पशु बलि या बकरा ईद जैसे अनुष्ठानों का समर्थन नहीं करते। अगर हम किसी की जान नहीं बचा सकते, तो किसी को भी उसे लेने का अधिकार नहीं है।
