मुंबई: NCP-SCP ने लगाए गजनी सरकार के... ... हिमाचल प्रदेश: खाईं में गिरी बस, 40 यात्री घायल, शिवकाशी पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 4 की मौत, मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों को मिलेंगे नए BJP अध्यक्ष

मुंबई: NCP-SCP ने लगाए गजनी सरकार के पोस्टर 

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए NCP-SCP ने अनोखा विरोध किया है। NCP-SCP विधायक रोहित पवार ने 'गजनी सरकार' का पोस्टर दिखाते हुए बताया कि महाराष्ट्र सरकार को एक बीमारी है कि वह सत्ता पाने के लिए कुछ भी वादा करती है, लेकिन सत्ता पाते ही वादा भूल जाती है। इसलिए हमने इसे गजनी सरकार नाम दिया है।

रोहित पवार के मुताबिक, चुनाव के समय कहा गया कि किसानों का कर्ज माफ करेंगे, किसानों को दिन में बिजली देंगे, फसल बीमा और लाडली बहन योजना को लेकर लुभावने वादे किए गए है, लेकिन चुनाव बाद इन बारे में कोई बात नहीं कर रहा। चुनावी घोषणापत्र में भी ये चीजें लिखी थीं, लेकिन अब भूल गए। आज महाराष्ट्र कृषि दिवस है, लिहाजा सरकार को याद दिलाना चाहते हैं कि आप ये वादे भूल गए हैं। 

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story