भारतीय सेना के चिनार कोर ने बताया कि नादेर... ... भारत ने रद्द किया तुर्की के Celebi एयरपोर्ट सर्विस का सिक्योरिटी क्लीयरेंस; भारत-पाक सीजफायर पर ट्रंप पलटे

By - हरिभूमि |2025-05-15 16:42:37
भारतीय सेना के चिनार कोर ने बताया कि नादेर एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादियों की पहचान आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट के रूप में की गई है। इनके पास तीन एके-सीरीज राइफलें, बारह मैगजीन, तीन ग्रेनेड सहित कई अन्य घातक हथियार बरामद किए गए हैं।
