मंत्री शाह के बयान पर CM मोहन बोले- 'कोर्ट जैसा कहेगा, वैसा करेंगे'

कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह के बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, 'कोर्ट ने जो आदेश दिया है उसका पालन हमारी सरकार ने किया है। कोर्ट जैसा कहेगा, हम वैसा ही करेंगे। कांग्रेस लगातार इस्तीफा मांगती रहती है, वे सिद्धारमैया का इस्तीफा क्यों नहीं मांगती? कांग्रेस के सभी नेताओं पर केस हैं। उन्होंने अरविंद केजरीवाल के साथ चुनाव लड़ा, जो सीएम रहते हुए जेल गए थे। कांग्रेस को कुछ भी कहने का अधिकार नहीं है।'
#WATCH | Bhopal: On MP minister Kunwar Vijay Shah's statement on Colonel Sofia Qureshi, Madhya Pradesh Minister Dr Mohan Yadav says, "Our government has obeyed the court's order. We will do as the court says. Congress keeps demanding the resignation; why don't they ask for… pic.twitter.com/gvIdP5fM4u
— ANI (@ANI) May 15, 2025
