केंद्रीय विमानन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने... ... भारत ने रद्द किया तुर्की के Celebi एयरपोर्ट सर्विस का सिक्योरिटी क्लीयरेंस; भारत-पाक सीजफायर पर ट्रंप पलटे

By - हरिभूमि |2025-05-15 12:21:57
केंद्रीय विमानन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा, 'जम्मू में हम हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का निर्माण कर रहे हैं। इसे अगले साल जून तक पूरा किया जाना है। यहां पूरी टीम लक्ष्य के अनुरूप काम कर रही है। मैं इस दौरान जिस तरह से उन्होंने काम किया, उसकी सराहना करना चाहता हूं।'
#WATCH | Jammu | Union Aviation Minister Ram Mohan Naidu Kinjarapu says, " In Jammu, we are constructing a new terminal building of the airport. It is slated to be completed by June next year. The whole team here is working up to the mark. I wanted to appreciate the way they… pic.twitter.com/VG1efxeib4
— ANI (@ANI) May 15, 2025
