चेन्नई में सुरक्षा बढ़ी करूर भगदड़ (39 मौतें) के... ... करूर रैली भगदड़ में 39 की मौत, मृतक परिवारों को मुआवजे का ऐलान; सरकार देगी 10-10 लाख और विजय 20-20 लाख

By - हरिभूमि |2025-09-28 06:42:24
चेन्नई में सुरक्षा बढ़ी
करूर भगदड़ (39 मौतें) के बाद चेन्नई के नीलांकराई स्थित विजय के घर के बाहर पुलिस सुरक्षा सख्त कर दी गई। 15 पुलिसकर्मी तैनात हैं, जो पहले से 'Y' कैटेगरी सिक्योरिटी को मजबूत करती है। यह एहतियाती कदम है।
