विजय की टीम मीटिंग और FIR तमिल सुपरस्टार और... ... करूर रैली भगदड़ में 39 की मौत, मृतक परिवारों को मुआवजे का ऐलान; सरकार देगी 10-10 लाख और विजय 20-20 लाख

By - हरिभूमि |2025-09-28 06:37:58
विजय की टीम मीटिंग और FIR
तमिल सुपरस्टार और टीवीके प्रमुख विजय ने करूर रैली में भगदड़ के बाद अपनी टीम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की। पुलिस ने पार्टी के जनरल सेक्रेटरी आनंद और जॉइंट सेक्रेटरी निर्मल कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जिसमें भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा उल्लंघन के आरोप हैं। जांच जारी है।
