अभिनेता विजय ने कहा- "मेरा दिल टूट गया..."

By - हरिभूमि |2025-09-27 18:07:22
टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय ने करूर भगदड़ पर ट्वीट किया, "मेरा दिल टूट गया है; मैं असहनीय दर्द और दुख में हूं, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। करूर में जान गंवाने वाले अपने प्रिय भाइयों और बहनों के परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। अस्पताल में इलाजरत लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

