सिब्बल: सीमा और प्रभाव पर गौर करें। यह पूरी सूची... ... कपिल सिब्बल और तुषार मेहता में जोरदार बहस; SC बोला-बिना बड़ी वजह के दखल नहीं दे सकते, कल भी होगी सुनवाई

By - हरिभूमि |2025-05-20 09:04:02
सिब्बल: सीमा और प्रभाव पर गौर करें। यह पूरी सूची नहीं है, हमें कुछ ही अंश मिले हैं। जो कि परेशान करने वाली बात है। 3(ई) और 3(डी) को संसद में मतदान के माध्यम से पेश किया गया था। न तो मूल विधेयक में और न ही जेपीसी के समक्ष इस पर कोई चर्चा हुई।
