जन्माष्टमी महोत्सव: भोपाल की मटकी प्रतियोगिता में... ... मथुरा-द्वारका से लेकर MP-राजस्थान तक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की भव्य धूम, मंदिरों में भक्ति और उत्साह का अद्भुत नजारा

By - हरिभूमि |2025-08-16 04:16:47
जन्माष्टमी महोत्सव: भोपाल की मटकी प्रतियोगिता में 21 हजार इनाम
भोपाल में पटेल नगर स्थित इस्कॉन मंदिर में प्रदेश का सबसे बड़ा जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। यहां कोलार के स्वामी प्रभुपाद मार्ग पर विशेष अनुष्ठान होंगे। भगवान राधा गोविंद को नासिक, पुणे, मुंबई, इंदौर से मंगाए गए फूलों से बनी विशेष फ्लावर ड्रेस पहनाई जाएगी। शहर में मटकी फोड़ के आयोजन भी होंगे, जिसमें लालघाटी चौराहे पर 51 फीट और नेहरू नगर में 21 फीट की मटकी होगी। विजेताओं के लिए 21 हजार रुपये की इनाम राशि रखी गई है।
